ENG vs SA: इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म! अंग्रेजों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

England v South Africa: Super Eight - ICC Men
England v South Africa: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

England vs South Africa, 45th Match Report: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आज इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। सुपर 8 के इस जबरदस्त मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बाजी मार ली। ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी लगातार जीत हासिल की है और अब सेमीफाइनल में जाने की पक्की दावेदारी ठोक दी है। वहीँ दूसरी तरफ इंग्लैंड को इस हार का खामियाजा टूर्नामेंट से बाहर होने पर चुकाना पड़ सकता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खो कर 163 रन बनाये। 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 156 रन ही बना पाई और मुकाबले को 7 रन से गंवा दिया।

मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी मिलने पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेली और रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर 86 रन जोड़े। हेंड्रिक्स ने 25 गेंद पर 19 रन की धीमी पारी खेली। पारी के मध्य में दक्षिण अफ्रीका 89/0 से 113/4 हो गया और लगातार 4 विकेट गंवा दिए। डी कॉक ने 38 गेंद पर 65 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाये। प्रोटियाज के लिए अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने 43 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 163 रन तक पहुँचाया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन के बीच हुई तूफानी साझेदारी

164 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की खराब शुरुआत रही। फिल साल्ट 11 रन, जॉनी बेयरस्टो 16 रन, जोस बटलर 17 रन और मोईन अली 8 रन बनाकर फ्लॉप रहे। इंग्लैंड ने पहले चार विकेट 61 रन पर गंवा दिए यहाँ से लगा कि दक्षिण अफ्रीका एकतरफा मुकाबले को जीत लेगी लेकिन मध्यक्रम में हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन ने तूफानी साझेदारी की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 78 रन जोड़े जिसमें लिविंगस्टोन ने 17 गेंद का सामना किया और 33 रन जड़ दिए। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक अंतिम ओवर में 53 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मार्करम ने हैरतअंगेज कैच लपका। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 14 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन एनरिक नोर्किया ने केवल 7 रन दिए और साउथ अफ्रीका ने मुकाबला जीत लिया। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications