सुपर 8 में क्विंटन डी कॉक का बल्ला उगल रहा है आग, T20 World Cup 2024 में जड़ दिया सबसे तेज अर्धशतक

क्विंटन डी कॉक शॉट खेलते हुए (Photo: ICC)
क्विंटन डी कॉक शॉट खेलते हुए (Photo: ICC)

Quinton de Kock hit-joint fastest fifty in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 45वां मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर गरजा।

डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 22 गेंदों में 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था।

T20 World Cup 2024 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने डी कॉक

इसी के साथ डी कॉक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा यूएसए के धाकड़ बल्लेबाज आरोन जोंस भी इस कारनामे को अंदाज दे चुके हैं। उन्होंने कनाडा के खिलाफ हुए मुकाबले में 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ब्रैंडन मैकमुलेन और क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने 26-26 गेंद में अर्धशतक लगया है।

इंग्लैंड को मिला जीत के लिए 164 रन का टारगेट

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 163/6 का स्कोर खड़ा किया। डी कॉक के अलावा डेविड मिलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंद में 43 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इनकी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाई है।

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में अब तक दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और टीम अजेय रही है। सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने यूएसए के खिलाफ 18 रन से जीत हासिल की थी। आज के मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लेगी। हालांकि, इंग्लिश टीम को मात देना दक्षिण अफ्रीका के लिए इतना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications