Team India Possible Playing XI vs USA : भारतीय टीम ने अपने शुरूआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सुपर-8 के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि यूएसए और कनाडा के खिलाफ भी टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी और सुपर-8 में आधिकारिक तौर पर जगह बनाना चाहेगी। भारत का अगला मुकाबला बुधवार, 12 जून को मेजबान यूएसए के खिलाफ खेला जायेगा। यह मुकाबला भी न्यूयॉर्क के चर्चित मैदान पर आयोजित होगा। आयरलैंड और पाकिस्तान को मात देने के बाद भी भारतीय टीम के पास कई सवालों के जवाब बाकी है। टीम के मध्यक्रम ने अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है, जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर इस कमी को पूरा करना चाहेगी।
रविन्द्र जडेजा और शिवम दुबे की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर्स की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाए लेकिन हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और शिबम दुबे इस जिम्मेदारी को निभाने में फ्लॉप रहे।
हालांकि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में अपना योगदान दिया और वह आगामी मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा बने रह सकते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रविन्द्र जडेजा का बल्ला भी खामोश रहा तो गेंदबाजी में वह ज्यादा कारनामा नहीं दिखा पाए। दूसरी तरफ शिवम दुबे ने वार्म-अप मुकाबले से लेकर पाकिस्तान मैच तक बल्लेबाजी में निराश ही किया है। साथ ही उन्हें गेंदबाजी में भी मौका नहीं मिला बात अगर उनकी फील्डिंग की करें तो वहां भी वह फिसड्डी साबित रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट चाहेगी कि इन दो खिलाड़ियों के स्थान पर बेंच पर बैठे अन्य खिलाड़ियों में से किसी को मौका मिला।
यूएसए के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
संजू सैमसन और कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
शिवम दुबे के स्थान पर संजू सैमसन को टीम इंडिया मौका दे सकती है जबकि जडेजा के स्थान पर कुलदीप यादव स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। संजू सैमसन के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना भारतीय टीम के लिए सही फैसला साबित हो सकता है। जबकि कुलदीप यादव के रूप में एक मुख्य स्पिनर टीम में शामिल होने पर गेंदबाजी विभाग भी मजबूत होगा।