IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज चुका है। वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही फैंस जोश से भर चूके हैं। आगाज के साथ फैंस अभी से वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले टक्कर का इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया बेचैन है।
हालांकि आंकड़ें के अनुसार महामुकाबले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नजर आ रहा है। भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दमपर पाकिस्तानी टीम का पटखनी दे सकते हैं। आज हम भारत के 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दमपर भारत को जीत दिला सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं भारत के ये 3 खिलाड़ी
3. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद वापसी की है। भारतीय टीम में वापसी के साथ पंत ने बता दिया कि वह अपने दिन पर किसी भी टीम के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पंत का बल्ला भी जमकर बोला था। उन्होंने 32 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
पंत पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भी कमाल कर सकते हैं और भारत को एकतरफा तरीके से जीत दिला सकते हैं। ऋषभ पंत ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं।
2. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महामुकाबले में पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में बल्ले से तूफानी 40 रन की पारी खेलकर सभी टीमों को आगाह कर दिया है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के इरादे से आए हैं।
ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं। हार्दिक ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से 84 रन निकले हैं।
1. विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर में से एक विराट कोहली इस बार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए बल्ले से धमाका करते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत विराट कोहली ही बन सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी काफी रास आता है। कोहली ने अब तक अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक की मदद से 488 रन निकले हैं।