Wanindu Hasaranga Surpasses Lasith Malinga: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) का आमना-सामना हुआ। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें बांग्लादेश ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में मिली यह लगातार दूसरी हार है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को भले ही शिकस्त मिली लेकिन यह मुकाबला श्रीलंकाई कप्तान वनिंदु हसरंगा के लिए काफी खास बन गया। उन्होंने मुकाबले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में अपने देश के लिए इतिहास रच दिया।
वनिंदु हसरंगा ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तौहीद हरिदोय का विकेट लेते हुए वनिंदु हसरंगा श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। हसरंगा के नाम अब 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 108 विकेट दर्ज हो गए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गए मलिंगा ने अपने करियर में 84 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 107 विकेट अपने नाम किए थे। मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाज को पछाड़कर श्रीलंका के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल करना हसरंगा के लिए बड़े सम्मान की बात है।
वनिंदु हसरंगा और लसिथ मलिंगा के बाद श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज अजंता मेंडिस हैं। श्रीलंका के लिए मेंडिस ने अपने फिरकी के दमपर 39 मुकाबले में 66 विकेट झटके हैं। मेंडिस के बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर नुवान कुलासेकरा का नाम है। उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लए 58 मुकाबलों में 66 विकेट नाम किए थे। कुलासेकरा के बाद दुष्मंथा चमीरा का नाम आता है। उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं।
वनिंदु हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए आज के मुकाबले में भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उनका यह शानदार प्रदर्शन भी श्रीलंकाई टीम को मैच जिताने के लिए नाकाफी साबित हुआ और मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी।