Who is Gulsan Jha: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। फैंस को नेपाल और दक्षिण अफ्रीका के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में नेपाल की टीम इतिहास रचने से 1 रन दूर रह गई और दक्षिण अफ्रीका से मैच हार गई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आखिरी गेंद तक चला। जहां नेपाल के क्रिकेटर गुलसन झा के पास जीत का हीरो बनने का मौका था। हालांकि वह हीरो नहीं बन सके और आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए और नेपाल यह मुकाबला हार गई।
गुलसन झा के रन आउट होते ही बल्लेबाज, नेपाली टीम और फैंस काफी निराश नजर आए। सभी को पूरी उम्मीद थी कि गुलसन नेपाल के लिए इतिहास रच देंगे। हालांकि गुलसन ऐसा नहीं कर पाए। अब वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मैच के बाद लोग लगातार गुलसन झा के बारे में जानना चाह रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको नेपाल के इस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे।
कौन हैं गुलसन झा
गुलसन झा नेपाल के युवा होनहार किकेटर हैं। 18 वर्षीय गुलसन ने महज 15 साल 212 दिन की उम्र में नेपाल के लिए वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके डेब्यू की कहानी भी काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके डेब्यू में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
दरअसल, नेपाल के घरेलू क्रिकेट में वह अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। अपने दूसरे घरेलू मुकाबले के बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और उनका चयन नेपाल की राष्ट्रीय टीम में कर लिया गया। गुलसन ने नेपाल के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला अमेरिका के खिलाफ वनडे में खेला था। गुलसन ने 17 सितंबर 2021 को अमेरिका के खिलाफ मैदान में उतरे थे। वनडे डेब्यू के बाद से वह अभी तक टीम के लिए 27 मैच में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
वनडे के कुछ महीने बाद उन्होंने नेपाल के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने फिलिपिन्स के खिलाफ 19 फरवरी 2022 टी20 में डेब्यू किया। डेब्यू के बाद से गुलसन अभी तक 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।