T20 World Cup से पहले 2 विस्फोटक बल्लेबाज हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल सीएसके के खिलाफ फेल (Photo Courtesy: X)
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल सीएसके के खिलाफ फेल (Photo Courtesy: X)

Sanju Samson and Yashasvi Jaiswal Flop Show: राजस्थान रॉयल्स की टीम आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उनके होमग्राउंड चेपॉक में मुकाबला खेलने उतरी है। मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। हालांकि यह मुकाबला राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा। दोनों का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चल नहीं सका और दोनों ने मैच में बहुत धीमी पारी खेली।

Ad

यशस्वी जायसवाल ने मैच में 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 15 रनों की धीमी पारी खेली। यह दोनों खिलाड़ी भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में उनके फ्लॉप शो ने भारतीय टीम की भी चिंता बढ़ा दी है। दोनों बल्लेबाजों की धीमी पारी देखकर फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने इन खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर एक से नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर प्रतिक्रियाएं दी है।

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी देख भड़के फैंस

Ad

(संजू सैमसन की दयनीय पारी। इस तरह की पिच आपको कैरेबियन धरती पर भी मिलेगी। यही है जो आप करेंगे ऐसे में बेहतर है कि पंत के साथ उतरे।)

Ad

(यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने फॉर्म में लौटना होगा।)

Ad

(संजू भाई क्या कर रहे थे आप बहुत गंदा पिच है यार।)

Ad

(वह 100 बार अपना विकेट शॉट गेंद पर गंवा चुके हैं लेकिन अभी भी उन्हें यह गेंद खेलने नहीं आई। वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करेंगे।)

Ad

(संजू सैमसन आज रोहित शर्मा की तरह खेल रहे थे।)

Ad

(यशस्वी जयसवाल का फॉर्म विश्व कप में एक और बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने आईपीएल में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है जहां उन्हें दो या तीन बार जीवनदान मिला। उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष किया है। भगवान टीम इंडिया को बचाए हमारे सलामी बल्लेबाजों को शुभकामनाएं।)

Ad

(ऐसा लग रहा है संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट टीम में भी जगह बनाने में लगे हुए हैं।)

(आईपीएल 2024 ने यशस्वी जायसवाल को एक्सपोज किया है। एक ही शॉट पर बार-बार आउट होना यह बताता है कि वह अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। काफी निराशा हुई उन्हें देखकर।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications