टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में कल पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। पहले सेमीफाइनल में जहाँ पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) को मात दी तो दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने भारत (Team India) को एकतरफा 10 विकेटों से हरा दिया। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मौका होगा कि वह इस खिताब को अपने नाम कर सकें। इससे पहले साल 2009 में पाकिस्तान और साल 2010 में इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर क्रिकेट जगत से काफी बयान जारी हुए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) ने भी पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता इमरान खान (Imran Khan) से तुलना करके बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर अहम बयान दिया है।
उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'यही इतिहास की खूबसूरती और उस टीम की विरासत है, जिसे इमरान खान पाकिस्तान के लिए छोड़कर गए। तो, यह वास्तव में बाबर और उनकी टीम के लिए अपनी छाप छोड़ने का एक मौका है। यह 50 ओवर के विश्व कप से अलग प्रारूप है, इसलिए यह टी20 विश्व कप का समय है। और उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी खुद की विरासत और पदचिह्न छोड़ने का मौका है।'
आपको बता दें कि साल 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया की ही धरती पर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और एक बार फिर इतिहास दोहराया जा सकता है। क्योंकि पाकिस्तान और इंग्लैंड एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगे। लेकिन इंग्लैंड भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी और दूसरी बार टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी।