हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने गृह मंत्री अमित शाह से की ख़ास मुलाकात

Photo Courtesy : Hardik Pandya Instagram
Photo Courtesy : Hardik Pandya Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके निवास स्थान पर ख़ास मुलाकात की है। हाल ही में टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने हार्दिक पांड्या ने इन्स्टाग्राम पर अमित शाह से हुई मुलाकात के फोटो शेयर किये हैं, जिसमें उनके भाई और भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या दोनों गुजरात के रहने वाले है, जबकि अमित शाह का भी निवास स्थान गुजरात ही है।

हार्दिक पांड्या ने इन्स्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर किये, जिसमें वह और भाई क्रुणाल पांड्या अमित शाह से हाथ मिलाते हुए और बैठकर बातचीत के दौरान हँसते हुए दिखाई दिए हैं। हार्दिक पांड्या ने इन फोटोज पर कैप्शन में लिखा कि, 'माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ अमूल्य समय बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आपसे मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात थी।' दोनों क्रिकेटरों की देश के गृह मंत्री से मुलाकात होने पर उनके फैन्स ने भी प्रशंसा जताई है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

आपको बता दें कि 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है। हार्दिक पांड्या एक युवा टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं है। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी की और उनका प्रदर्शन इस दौरान बेहतरीन रहा है।

बात अगर क्रुणाल पांड्या की करें तो वह फ़िलहाल कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 में खेला था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now