भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच के कल से वनडे सीरीज (IND vs AUS) का आगाज़ होने जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े में होगा। इससे पहले हुई दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था और अब मेजबान टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर रहेगी। इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू हुए और टीम की तैयारियों को लेकर जवाब दिए है। ऐसे में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जिक्र करते हुए अहम बात सामने रखी है।
भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर किस सालों से बेहतरीन रहा है, जिसमें रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली का अहम योगदान है। इस सन्दर्भ में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें रोल मॉडल बताते हुए बड़ी बात सामने रखी है और कहा है कि, 'विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के बारे में क्या ही कहेंगे, उन्होंने कई सालों से अपने आपको फील्डिंग में साबित किया है। यह दोनों खिलाड़ी रोल मॉडल और एक उदाहरण है कि कैसे टीम के लिए आप योगदान देंते हैं। इसलिए युवा खिलाड़ियों को उन्हें देखना चाहिए। साथ ही मुझे उनमें क्या खूबी नजर आती है कि वह जब भी अभ्यास करने उतरते है तो उनमें जोश अभी भी दिखता है और इसी जोश का प्रभाव युवाओं पर पड़ता है।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल अपर दी है।