भारत के 2021-22 घरेलू सीरीज का कार्यक्रम, टेस्ट और वनडे के साथ टी20 सीरीज की भरमार

Rahul
न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भारत दौरे पर आएँगी
न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भारत दौरे पर आएँगी

आईपीएल (IPL 2021) व टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार घरेलू मैदानों पर क्रिकेट खेलने वाली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नवम्बर 2021 से लेकर जून 2022 तक घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। न्यूज़ीलैंड (New Zealand), वेस्टइंडीज (West Indies), श्रीलंका (Sri Lanka) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीमें भारत दौरे पर टी20, वनडे व टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएँगी। ये सभी देश टीम इंडिया के खिलाफ भारत में 4 टेस्ट, 3 एकदिवसीय व 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शिरकत करेंगे।

न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा (नवम्बर से दिसंबर 2021)

इसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे से होगी। न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच तीन टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। कीवी टीम 17, 19, 21 नवम्बर को क्रमशः जयपुर, रांची, कोलकाता में तीन टी20 मैच खेलेगी तथा 25 नवम्बर और 3 दिसम्बर को दो टेस्ट मुकाबले क्रमशः कानपुर और मुंबई में खेले जायेंगे।

वेस्टइंडीज व श्रीलंका का भारत दौरा (फरवरी से मार्च 2022)

न्यूज़ीलैंड के बाद वेस्टइंडीज की टीम अगले साल फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे पर विंडीज टीम 3 टी20 व 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जायेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के खेलने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी और उसके बाद 3 टी20 मैचों का आयोजन किया जायेगा। भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर और मोहाली में दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे और 13 मार्च से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सीरीज का आयोजन किया जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (जून 2022)

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के बाद आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम जून महीने में भारत दौरे पर आएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत पहले टी20 मैच से 9 जून से होगी और अंतिम मैच 19 जून को खेला जायेगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2021 से लेकर जून 2022 तक काफी व्यस्त रहने वाले हैं। ऐसे में एक बबल से दूसरे बबल में शिफ्ट होना सभी खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

Quick Links

Edited by Rahul