श्रीलंका दौरे के लिए निकली टीम इंडिया, BCCI ने लिखा 'हम तैयार हैं'

Rahul
Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के लिए आज सुबह कोलोंबो के लिए रवाना हुए। श्रीलंका दौरे पर निकलने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर टीम फोटो अपलोड किया और लिखा कि श्रीलंका दौरे के लिए सब तैयार हैं। बीसीसीआई द्वारा अपलोड किये गए इस फोटो में टीम में चयनित 20 खिलाड़ी समेत 5 अतिरिक्त खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया के लिए पहली बार चुने गए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फोटो में बीच में बैठे हुए नजर आ रहे हैं व सभी सीनियर खिलाड़ी उनके साथ बैठे हुए हैं। टीम इंडिया में चयनित हुए 6 अनकैप्ड खिलाड़ी भी इस फोटो में सीनियर खिलाड़ियों के पीछे खड़े हुए दिखाई दिए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अलावा कई खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किये और बताया कि वह श्रीलंका दौरे के लिए निकल गए हैं। मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और इशान किशन ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई। कप्तान शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ एयरप्लेन में एक सेल्फी ली और लिखा कि अगला स्टॉप श्रीलंका है।

श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ तैयार हैं

श्रीलंका दौरे पर निकलने से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन ने प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया। कोच राहुल द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि यह बेहद ही अच्छा है कि हमारे पास अनुभवी और नए खिलाड़ियों की टीम में भरमार है। एक कोच के रूप में आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं। मेरे लिए यह एक और बड़ा मौका जहाँ मुझे सीखना है और अपने आप में सुधार करना है, जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ। कप्तान शिखर धवन ने कहा कि भारतीय टीम का कप्तान होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें बनाएंगे। हमारा मकसद खुशहाल माहौल बनाना है। श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन भारत के 25वें वनडे कप्तान बनेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul