भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है, जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। टेस्ट और वनडे टीम में चुने कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसकी कुछ तस्वीरें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी तैयारी के लिए बैंगलोर की NCA में पहुंच गए हैं। जहाँ इन सभी ने अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul) से मुलाकात की। बता दें कि राहुल और पंत दोनों इस समय रिकवरी पीरियड में हैं और पहले से ही NCA में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। इस दौरान जब तीनों खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की, तब सभी मस्ती के मूड में नजर आये। पंत ने दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
अपनी गैंग के साथ रीयूनियन हमेशा मजेदार होता है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं और इसकी वजह से उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट मिस कर दिए हैं और अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ महीनों का समय और लगेगा। वहीं, केएल राहुल आईपीएल 2023 में खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद लंदन में उनकी जांघ की सर्जरी हुई थी। उन्हें भी पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा।
बहरहाल, टीम के बाकी सदस्य भी जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे। यह दौरा 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से शुरू होगा, जबकि 13 अगस्त को खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच से इसका समापन होगा।