आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championshup Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया, जिसमें सभी खिलाड़ी तीव्रता से अभ्यास करते हुए नजर आये हैं। बीसीसीआई ने यह वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमारा पहला टीम अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है और इस दौरान उत्सुकता अधिक देखने को मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है। बीसीसीआई द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो में सबसे पहले मैदान और ड्यूक्स की लाल गेंद के चित्र दिखाए गए। उसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा अभ्यास दिखाया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सभी ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आये। इन सब पर कोच रवि शास्त्री की नजरें बनी हुई थी। We have had our first group training session and the intensity was high 🔥#TeamIndia's 🇮🇳 preparations are on in full swing for the #WTC21 Final 🙌 pic.twitter.com/MkHwh5wAYp— BCCI (@BCCI) June 10, 2021टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास के दौरान अपनी उंगलियाँ गेंद पर फेरी, तो ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अभ्यास किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने अभ्यास के दौरान कई ताबड़तोड़ शॉट खेले, जिसके लिए पहचाने जाते हैं। अंत में जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करवाई व फील्डिंग में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल स्लिप कॉर्डन में नजर आये। अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी नियमों व दिशा निर्देशों का पालन किया। विराट कोहली व अन्य खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मास्क पहनते हुए भी दिखे।यह भी पढ़ें - 'ग्रेग चैपल के कारण टीम इंडिया को मिली 2011 विश्व कप में जीत', भारतीय दिग्गज का हैरान करने वाला बयानभारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। टीम इंडिया ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है, तो दूसरी तरफ कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 जून से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।