भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में तिलक टीवी में अपने मुम्बई इंडियंस के साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करते हुए देख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में तिलक डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और भारत के तिलक वर्मा आईपीएल में एक ही टीम, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन्स में मुंबई इंडियंस के लिए एक-साथ क्रिकेट खेला है। जाहिर है कि दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती और तालमेल भी काफी अच्छा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तिलक का वीडियो
30 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हसिम अमला ने युवा डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्यू कैप दी, जिसका वीडियो टीवी पर देखकर तिलक वर्मा भावुक हो गए, और उन्होंने ब्रेविस को भविष्य की शुभकामनाएं दी। तिलक के इस वीडियो को उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
हालांकि, ब्रेविस के लिए उनका पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कुछ खास नहीं रहा। 227 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए ब्रेविस अपने पहले मैच में सिर्फ 5 रन ही बना पाए। इसके लिए उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका भी शामिल नहीं था।
नए कप्तान और 4 डेब्यूटांट खिलाड़ियों के साथ उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना डाले। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 15.3 ओवर में ही 115 रनों पर ऑल-आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान मिचेल मार्श को 49 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह बतौर कप्तान मार्श का पहला मैच था।