इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। टेस्ट सीरीज में अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
जो रूट ने भारत के खिलाफ करारी हार के बाद दिया बड़ा बयान
जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कहा कि पहले मैच के बाद भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं दिया। पहले मैच में जीतना एक सकारात्मक पहल थी।
विराट कोहली ने भारत की जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने कहा है कि गेंदबाजी में हम तीव्रता के साथ मैदान पर उतरे और हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी बेहतर रही। पहले टेस्ट के बाद वापसी करना काफी शानदार रहा।
'तेज गेंदबाज को रिवर्स स्वीप खेलने का मौका मिला तो फिर से वही शॉट खेलूँगा'
ऋषभ पन्त ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए अभ्यास को क्रेडिट दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज को फिर से रिवर्स स्वीप का मौका मिला, तो वह ऐसा करेंगे।
'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना अहम बात है'
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम की चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप वर्ल्ड कप जैसा है और इसमें फाइनल में जाना अहम है।
एबी डीविलियर्स ने भारतीय टीम की जीत के बाद विराट कोहली के लिए दिया बड़ा बयान
एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी को सराहा है। एबी डीविलियर्स ने कहा कि कोहली की कप्तानी में युवाओं को खुलकर खेलते हुए हावी होने का मौका मिला है।