Top 5 teams who score most times 250 plus scores in T20 Cricket: टी20 फॉर्मेट मौजूदा समय में ज्यादातर क्रिकेट फैंस का पसंदीदा प्रारूप है। इसमें लगने वाले चौके-छक्के इसकी प्रमुख वजह है। टी20 मुकाबलों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश रहते हैं, यही वजह है कि इस छोटे प्रारूप में कई बार 250 से भी ऊपर का स्कोर बना चुका है। कई टीमों ने तो इस कारनामे को कई बार किया है।
इस लेख में हम उन टॉप 5 टीमों का जिक्र करेंगे, जिन्होनें टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
इन 5 टीमों ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है
5. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु- 2 बार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक है। हालाँकि, इस टीम ने एक बार भी टाइटल नहीं जीता है लेकिन उसका फैन बेस कितना बड़ा है, ये बात हर कोई अच्छे से जानता है। आरसीबी की टीम दो बार 250 अधिक का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी का सबसे बड़ा टोटल 263/5 है, जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था।
4. यॉर्कशायर- 2 बार
यॉर्कशायर क्रिकेट टीम भी टी20 फॉर्मेट में दो बार 250 से ज्यादा का टोटल बना चुकी है। यॉर्कशायर ने पहली बार ये कारनामा 2017 में नॉर्थलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए किया था और 260/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद यॉर्कशायर ने 2019 में फिर से इस कारनामे का दोहराया था।
3. समरसेट- 2 बार
समरसेट टी20 फॉर्मेट में दो बार 250 या उससे अधिक का टोटल खड़ा करने में कामयाब रही है। समरसेट की टीम का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 265/5 है, जो उसने 2022 में डर्बीशायर के खिलाफ बनया था।
2. सनराइजर्स हैदराबाद- 3 बार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टी20 फॉर्मेट में तीन बार 250 से अधिक का टोटल बनाया है और उसने इस कारनामे का आईपीएल के 17वें सीजन में अंजाम दिया है। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर (287/3) खड़ा करने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम ही दर्ज है।
1. सरे- 3 बार
सरे की टीम भी टी20 फॉर्मेट में तीन बार 250 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा कर चुकी है। सरे की टीम का सबसे बड़ा टोटल 258/6 है, जो उसने 2023 में ससेक्स के विरुद्ध बनाया था।