ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, WTC फाइनल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पहले ही दिन एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया। हेड इस मैच में शतक लगा कर WTC फाइनल के इतिहास के पहले शतकवीर बन गये। उन्होंने केवल 106 गेंदों में अपने शतक पूरा करते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े मुकाबले में भारत की तरफ से बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शानदार खेल दिखाया और पहले दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिये। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बना कर अब भी क्रिज पर मौजूद हैं।

डेवोन काॅन्वे का तोड़ा रिकार्ड

ट्रेविस हेड ने इस शतक के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में डेवोन काॅन्वे द्वारा बनाया सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2021 में भारत के खिलाफ हुए WTC फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काॅन्वे ने 54 रनों की पारी खेली थी, जो उस मुकाबले की सबसे बड़ी पारी थी। जबकि केन विलियमसन ने इस फाइनल मैच में 52 रन बनाए थे, जो दूसरा सर्वाधिक स्कोर था।

बता दें कि टेस्ट मैचों में हेड का ये भारत के खिलाफ पहला शतक है, और साथ ही साथ विदेशी धरती पर भी ये उनका पहला शतक है। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाते हुए, हेड ने 2022 में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है, और पिछले साल 10 टेस्ट में 655 रन बनाए है। हेड का ये शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से काफी सुखद है, क्योंकि इस फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है और टीम मैनेजमेंट चाहेगी की हेड अपने इस फॉर्म को बरकार रखे और टीम को 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर एशेज जीतने में मदद करें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications