भारत (Indian Cricket Team ) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच आयोजित होने वाला था लेकिन भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके चलते इस मैच को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुसार टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना की चपेट में आयें हैं और उनके नजदीकी सम्पर्क में आए सभी आठ भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
सभी खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट होगा, यदि रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है, तो स्थगन के अनुसार टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल खेला जायेगा, अन्यथा सीरीज रद्द होने का खतरा भी मंडरा सकता है। सीरीज का अंतिम मैच कार्यक्रम अनुसार 29 जुलाई को खेला जायेगा और इस मैच में बदलाव की संभावना भी नजर आ रही है। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गई भारतीय टीम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। विकेटकीपर ऋषभ पन्त कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक होकर टीम में वापस आ गए हैं।
भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टी20 क्रिकेट में भी धमाकेदार शुरुआत कर जीत दर्ज की थी। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पायें जाने पर सोशल मीडिया पर भी अनेकों प्रतिक्रियाएं आई है। क्रिकेट जगत से लेकर फैन्स ने इस अहम खबर को लेकर अपना पक्ष रखा है।
क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने पर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:
( : क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव हुए, भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 28 जुलाई के लिए स्थगित)
(क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल स्टाफ पर गुस्सा होते हुए)
(श्रीलंका के खिलाड़ी भी सुरक्षित नहीं है)
(क्रुणाल पांड्या कोरोना की चपेट में आने के बाद चाइना को दोष देते हुए)
(श्रीलंका और भारत सीरीज में अभी तक एक भी कोरोना केस नहीं था लेकिन क्रुणाल के होने के बाद)
(स्पेशल गेंद कुछ गेंदबाजों द्वारा, अश्विन - ऑफ ब्रेक, चहल- गुगली, भुवनेश्वर कुमार - नक्कल बॉल और क्रुणाल - मैच ब्रेक)
(अपने दम पर सीरीज को फिनिश करते हुए क्रुणाल पांड्या)