IPL 2024 : 'श्रेयस अय्यर सबसे खराब टी20 बल्लेबाज'- KKR के कप्तान धीमी पारी को लेकर हुए ट्रोल, जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई सामने

Neeraj
धीमी पारी के चलते श्रेयस अय्यर हुए ट्रोल (photos: X)
धीमी पारी के चलते श्रेयस अय्यर हुए ट्रोल (photos: X)

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222/6 का स्कोर खड़ा किया।

फिल साल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने केकेआर को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। साल्ट ने अपना उम्दा फॉर्म जारी रखते हुए 14 गेंदों में 48 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी रन निकले। अय्यर ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाये। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद फैंस अय्यर को ट्विटर पर उनके स्ट्राइक रेट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं, जो कि 138.89 का रहा। उनका मानना कि अगर अय्यर तेजी से रन बनाते तो टीम का स्कोर 250 से ऊपर होता।

श्रेयस अय्यर को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(श्रेयस अय्यर सबसे खराब टी20 फॉर्मेट के खिलाड़ी और कप्तानों में से एक हैं।)

(श्रेयस अय्यर का आज निराशाजनक प्रदर्शन। टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आने के साथ, उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा और गेंद को हिट करने में निरंतरता दिखानी होगी।)

(श्रेयस अय्यर का इस सीजन में स्ट्राइक रेट 125 से भी कम है।)

(श्रेयस अय्यर को खेलते देखना बहुत निराशाजनक है। शॉट्स में किसी भी तरह का कोई इरादा नहीं। क्रुद्ध करने वाला आलसी शॉट खेला। कोई भी सम्मानित बल्लेबाज़ उस गेंद पर आउट नहीं होता।)

(समय-समय पर श्रेयस अय्यर हमें दिखाते रहते हैं कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं।)

(श्रेयस अय्यर के शर्मनाक प्रदर्शन का एक और हॉल। केवल अपने लिए खेला, बीच में विकेट गंवाए और इसे खत्म नहीं किया।)

(श्रेयस अय्यर को फॉर्म में वापस लाने में आरसीबी के गेंदबाजों का योगदान रहा।)

(केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का ये तरीका बहुत पुराना है। गेंद को रन करके खेलना और जब व्यवस्थित हो जाए तो बड़ी पारी खेलना। जब यह काम नहीं करता है, तो यह टीम पर भारी दबाव बनाता है और आप अंततः मैच हार जाते हैं। टी20 पूरी तरह से बदल गया है और इस पुराने दृष्टिकोण में भी बदलाव की जरूरत है।)

Quick Links