एमएस धोनी के जन्मदिन पर गौतम गंभीर की तस्वीर पर मचा बवाल, ट्विटर पर लोगों किया जमकर ट्रोल

Rahul
वर्ल्ड कप फाइनल 2011 के दौरान गौतम गंभीर और एमएस धोनी
वर्ल्ड कप फाइनल 2011 के दौरान गौतम गंभीर और एमएस धोनी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आज 40वां जन्मदिन है। ऐसे में उनके फैन्स व क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयाँ मिल रही है लेकिन गौतम गंभीर ने आज ही के दिन फेसबुक पर कवर फोटो को बदला है। उन्होंने विश्व कप 2011 के फाइनल में खेली गई 97 रनों की पारी के दौरान की एक फोटो कवर फोटो लगाई, जिसपर फैन्स भड़क गए और उन्होंने एमएस धोनी के जन्मदिन के अवसर पर की बदली गई फोटो पर गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है।

यह भी पढ़ें - एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने किये खुलासे

दरअसल, गौतम गंभीर ने 97 रन व एमएस धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेली थी। लेकिन गंभीर की पारी के मुकाबले क्रिकेट फैन्स धोनी की पारी को उस मैच का श्रेय ज्यादा देते हैं। अब धोनी के जन्मदिन पर गौतम गंभीर द्वारा बदली गई कवर फोटो क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आई।

गौतम गंभीर को कवर फोटो बदलने पर किया गया ट्रोल, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(जो भी गौतम गंभीर ने किया वह बेकार है मैं अब उनको दिन प्रतिदिन नापसंद करने लगा हूँ शर्मनाक हरकत की है उन्होंने)

(चाहे आप कुछ भी कह ले लेकिन चरित्र के हिसाब से गौतम गंभीर इंडिया के सबसे ख़राब खिलाड़ी हैं)

(शर्मनाक भावनाएं है बस, मैं आशा कर रहा था कि गौतम गंभीर द्वारा बदली गई कवर फोटो फेक हो लेकिन नहीं यह सच है)

(जब भी धोनी की तारीफ होती है तो गौतम गंभीर अपने कमरे में इस तरह होते हैं)

(गौतम गंभीर ने अपने ही अंदाज़ में एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं)

(कोई गौतम गंभीर से कहो कि अपनी जिंदगी जीना सीखे, एमएस धोनी के जन्मदिन पर 97 रनों की पारी का एक फोटो कवर पेज पर लगाना कोई इत्तेफाक नहीं है सच में इस इन्सान के पास कुछ भी कार्य नहीं है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment