टेम्बा बवुमा के लगातार फ्लॉप होने को लेकर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं, डेविड मिलर की हुई वाहवाही

India Cricket WCup
टेम्बा बवुमा ने इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों में केवल 145 रन बनाये

कोलकात के ईडन गार्डंस में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC CWC 2023) का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम 212 रनों पर ढेर हो गई। उनकी इस पारी में डेविड मिलर (David Miller) का अहम योगदान रहा। उन्होंने शानदार शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली लेकिन प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) का निराशाजनक प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा।

टेम्बा बवुमा ने अपना विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेट के पीछे जोश इंग्लिश के हाथों कैच करवाया। टेम्बा बवुमा ने इस वर्ल्ड को बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मुकाबलों में केवल 145 रन बनाये है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में आया था, जहाँ उन्होंने 35 रनों की पारी खेली थी लेकिन आज वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए।

टेम्बा बवुमा के लगातार फ्लॉप होने को लेकर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं, डेविड मिलर की हुई वाहवाही

(वर्ल्ड कप 2023 में टेम्बा बवुमा का प्रदर्शन इस प्रकार रहा)

(वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी)

(इस वर्ल्ड कप में बवुमा ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया)

(दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड मिलर)

(टेम्बा बवुमा मुझे एमएस धोनी की याद दिलाते है जिस तरह वह अपनी टीम को योगदान देते है)

(24/4 के स्कोर पर आये और शानदार शतक बनाया, डेविड मिलर को नतमस्तक)

(इस वर्ल्ड कप में टेम्बा बवुमा)

(दक्षिण अफ़्रीकी ड्रेसिंग रूम में जाते डेविड मिलर)

(पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टेम्बा बवुमा, फाइव स्टार खाओ और कुछ मत करो)

(वन मैन आर्मी - डेविड मिलर)

(टेम्बा बवुमा जब तन उनकी टीम को उनकी जरूरत हो )

(आरक्षण का उत्पाद, बवुमा शून्य पर हुए आउट)

(दक्षिण अफ़्रीकी डेविड मिलर के लिए अपना प्यार दर्शाए, उन्होंने अपने देश को बचाने की कोशिश की है)

Quick Links