अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किसके खिलाफ खेलेगी मुकाबला ?

टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा
टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) में सुपर-6 स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं। अब नॉकआउट यानि सेमीफाइनल मैचों की बारी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने जगह बनाई है। भारतीय टीम का मैच सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारत ने सुपर-6 में अपने दोनों ही मैचों काफी आसानी से जीते। टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 214 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर सिमट गई। सौमी पांडे ने चार विकेट चटकाए। वहीं दूसरे सुपर-6 मुकाबले में भारत ने नेपाल को बुरी तरह हराया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। सचिन दास और कप्तान उदय सहारन ने शतकीय पारियां खेली। जवाब में नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। सौमी पांडे ने इस बार भी चार विकेट लिए।

भारतीय टीम 6 फरवरी को खेलेगी अपना सेमीफाइनल मैच

वहीं ग्रुप 1 में पाकिस्तान ने आयरलैंड और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप-2 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अंतिम-4 में जगह बनाई। भारतीय टीम का सामना पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका से होगा। ये मुकाबला 6 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा और ये मुकाबला 8 फरवरी को बेनोनी में ही खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को इसी मैदान में होगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होंगे। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया एक और ट्रॉफी अपने नाम करे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications