USA vs IRE, Pakistan Cricket Team: फ्लोरिडा के लोडरहिल में आज यूएसए और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 30वां मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स की नजरें लगातार बनी हुई है। खासतौर पर मैदान के मौसम पर क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते फ्लोरिडा शहर का मौसम चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी मौसम पर लगातार अपनी नजरें बनाये हुए हैं। उन्होंने टॉस से पहले फ्लोरिडा मैदान की एक तस्वीर साझा की और वहां के वर्तमान मौसम को लेकर जानकारी दी है।
साफ आसमान लेकिन आउट फील्ड गीली
पाकिस्तानी फैंस के लिए अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच के नतीजे पर ही पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप अभियान जिन्दा रहेगा। वसीम अकरम ने भी अपने पाकिस्तानी फैंस को थोड़ी राहत की सांस दी है। उन्होंने मैदान का फोटो शेयर किया और लिखा कि पोर्ट लोडरहिल में आसमान बिल्कुल साफ है लेकिन आउटफील्ड अभी काफी गीली है, अच्छे के लिए आशा करते हैं।' वहीँ उन्होंने दूसरा फोटो साझा करते हुए लिखा कि, 'सूरज निकल आया है लेकिन आउटफील्ड अभी भी गीली है।'
गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में होगी देरी
बता दें कि इस मैच का टॉस देरी से होगा क्योंकि मैदान अभी गिला है ऐसे में पूरा सूखने के बाद ही मैच की शुरुआत को लेकर फैसला लिया जाएगा। पाकिस्तान फैन्स उम्मीद लगाये बैठे हैं कि यह मैच किसी तरह हो जाए और आयरलैंड यूएसए को मात देकर उनकी टीम को टूर्नामेंट में बनाये रखे लेकिन अगर यह मैच रद्द भी होता है तो पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज तक ही थम जायेगा।
पाकिस्तानी किस्मत बहुत तेज है- मोहम्मद कैफ
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सुपर 8 में क्वालीफाई करेगी या नहीं इसका फैसला आज यूएसए और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इस मैच से पहले कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद को लेकर बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी किस्मत बहुत तेज है। हमने कई बार देखा है कि उनके प्लेयर फॉर्म में नहीं रहते हैं, टीम का प्रदर्शन खराब रहता है और मीडिया वालों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी उनके पीछे पड़े है इसके बावजूद भी वो क्वालीफाई कर जाते हैं। लेकिन इस बार यूएसए की टीम उनसे आगे है।'