'जो चीजें आपको मेरे...- उस्मान ख्वाजा ने अपने पिता के कलेक्शन से मिली बेहद पुरानी तस्वीर की शेयर

Photo Courtesy: Usman Khawaja Instagram
Photo Courtesy: Usman Khawaja Instagram

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बचपन की तस्वीर साझा की, जिसमें वो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये दोनों क्रिकेटर मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं, जो 3 जनवरी को सिडनी में शुरू हुआ था। वहीं, अकरम इस मुकाबले में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

5 जनवरी, शुक्रवार को उस्मान ख्वाजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वो पाकिस्तान के लेजेंड वसीम अकरम के साथ बेंच पर बैठे हुए दिख रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उन्हें अपने पिता का कलेक्शन में मिली थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

वह चीज़ें जो आपको मेरे पिताजी के संग्रह में मिलती हैं। वह महान व्यक्ति जिनसे मैं बचपन में प्यार करता था।

तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी और 47 रनों का योगदान दिया था। मौजूदा समय में ख्वाजा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच पारियों में 220 रन बनाये हैं।

तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाये थे। जवाब में कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाये और मेहमान टीम को 14 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। तीसरे दिन स्टंप्स तक शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट खोकर 68 रन बना लिए। मोहम्मद रिज़वान (6) और आमिर जमाल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

गौरलतब है कि पैट कमिंस की टीम ने पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। तीसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम की पकड़ काफी मजबूत लग रही है। पाकिस्तान टीम के ऊपर सीरीज में क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications