ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के लिए हाल ही में संपन्न एशेज सीरीज (Ashes 2023) शानदार रही। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच टेस्ट में 496 रन बनाए। वो एशेज सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
ख्वाजा ने लगातार दूसरे साल टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाए। इस शानदार उपलब्धि के लिए ख्वाजा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। ख्वाजा ने ट्विटर पर कहा, 'एक और साल 1000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए आभारी हूं। मुझे पता है कि मैं हमेशा जवाब नहीं पाता हूं, लेकिन मेरे सभी फैंस का शुक्रिया कि आपने मेरा साथ दिया। लोगों का चैंपियन इसकी सराहना करता है और अपना प्यार वापस भेज रहा है।'
ख्वाजा का प्रदर्शन चुनौतियों से भरा रहा। ऐसा भी समय आया जब उन्होंने धीमी गति से रन बनाए और आलोचनाओं का सामना किया। चुनौतियों के बावजूद ख्वाजा का एशेज सीरीज 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा।
उन्होंने सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदों का सामना किया। उनके प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा मिला। याद दिला दें कि ख्वाजा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी 2021/22 एशेज सीरीज में हुई थी। इसके बाद से ख्वाजा ने सभी जगह रन बनाए। वो ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताबी जीत के अहम किरदार रहे।
बता दें कि 2023 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा अकेले बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ट्रेविस हेड काबिज हैं, जिन्होंने 47.11 की औसत से 848 रन बनाए।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 65.58 की औसत से 787 रन बनाए और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 43.16 की औसत से 777 रन बनाकर चौथे स्थान पर जमे हुए हैं। मार्नस लाबुशेन ने टॉप-5 की लिस्ट को पूरा किया, जिन्होंने 37.78 की औसत से 718 रन बनाए।