डेविड वॉर्नर टी20 अंतरराष्ट्रीय से लेंगे संन्यास, बताया कब और कहाँ खेलना चाहेंगे आखिरी मुकाबला 

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's T20I Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल ही में अपने टेस्ट और वनडे करियर का अंत बड़े शानदार तरीके से किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट से उन्होंने संन्यास लेकर क्रिकेट को इन दोनों बड़े फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनका आखिरी वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल रहा, जिसमें उनकी टीम को खिताबी जीत मिली थी लेकिन अब उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भो बड़ा फैसला बता दिया है।

डेविड वॉर्नर चाहते हैं कि वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लें और अपने करियर का अंत उसी वर्ल्ड कप में करें। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में आज डेविड वॉर्नर ने 70 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। पोस्ट मैच सेरेमनी में आये डेविड वॉर्नर ने अपने प्रदर्शन और टी20 करियर को लेकर कहा कि,

'पहले मैच में मिली जीत से ख़ुशी हुई है। यह एक बेहतरीन पिच थी बल्लेबाजी के हिसाब से और इसका फायदा उठाने में बहुत मजा आया। मैं शानदार और तरोताजा हूँ और साथ ही तैयार भी हूँ। मैं टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूँ और उधर ही अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करना चाहता हूँ। आगामी 6 महीनों में यह एक बेहतरीन यात्रा रहेगी। न्यूजीलैंड दौरे पर भी यही टीम जाने वाली है इसलिए हमारा जीतना यहाँ जरुरी है।'

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज होबार्ट के बेलेराईव ओवल में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 213/7 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा वॉर्नर ने 36 गेंदों पर 70 रन बनाये जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। 214 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम 202 रन बना सकी और मुकाबले को 11 रनों से गंवा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now