इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का मानना है कि इस साल होने वाली एशेज का रोमांच वैसा ही होगा जैसा 2005 की एशेज सीरीज में रहा था। उन्होंने साथ ही यह मानना है कि आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक एप्रोच से क्रिकेट खेलना काफी दिलचस्प रहेगा। क्योंकि पिछले 18 महीनो से इंग्लैंड टीम ने इसी एप्रोच से सफलता हासिल की है। साल 2015 के बाद से इंग्लैंड टीम ने एशेज को रिटेन नहीं किया है और फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रही टेस्ट टीम को उम्मीद है कि इस आगामी टेस्ट सीरीज में वह बदलाव जरुर करेंगे।
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि दोनों टीमों के लिए एशेज सीरीज बहुत मायने रखती है और इस सन्दर्भ में उन्होंने संक्षिप्त में कहा कि. 'यह एक अविश्वसनीय क्रिकेट समर होने जा रहा है। मेरे दिमाग में, यह 2005 के बाद से सबसे रोमांचक एशेज की तरह लगता है। और मेरे अनुसार इसका कारण वही है कि पिछले 10 महीनों में हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली है और जो परिणाम हमें मिले हैं। यह सबसे बड़ी सीरीज में से एक है, जिसमें आप खेल सकते हैं।'
इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 800 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ब्रॉड ने आगे कहा कि, 'यह सीरीज इतिहास से भरी हुई है और मैदान पर कदम रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी में परिणाम प्राप्त करने के लिए बहुत जुनून है। एक टीम के रूप में जिस तरह की क्रिकेट हम खेल रहे हैं, हमने काफी खुले तौर पर कहा है कि हम इससे परिणाम निकालने की कोशिश करते हैं। हम जिस किसी के खिलाफ भी खेलेंगे, यही हमारी शैली यही होगी। हम मनोरंजन करने जा रहे हैं - और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करना बहुत अच्छा होगा।'
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लम्बे समय बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में वापसी की थी, जहाँ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाए थे।