रविवार, 5 नवंबर, यानी आज विराट कोहली (Virat Kohli) 35 साल के हो गए हैं। ऐसे में विश्व क्रिकेट के सभी दिग्गज उनकी बात कर रहे हैं, उन्हीं में से एक दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और उनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में सालों तक खेलने वाले एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का नाम भी शामिल हैं। डीविलियर्स ने विराट के जन्मदिन पर जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए उनके बारे में कुछ रहस्यों (सीक्रेट) का खुलासा किया है। दक्षिण अफ्रीका के इस महान क्रिकेटर ने हंसते हुए कहा कि,
"मैं उनके बारे में बहुर सारी बातें जानता हूं, खासतौर पर उनके जवानी के दिनों की बातें, लेकिन दुर्भाग्यवश, मैं यहां उन चीजों के बारे में बात नहीं कर सकता। विराट को डार्क चॉकलेट काफी पसंद है। डार्क चॉकलेट उनका डार्क सीक्रेट है, उनके पास हमेशा इसका एक टुकड़ा रहता है। मुझे लगता है कि वह इसी की मदद से मेंटल ट्रेनिंग लेते हैं। वह डार्क चॉकलेट को देखते हैं, और खुद से कहते हैं कि, तुम इसे अभी खा नहीं सकते। ऐसे ही वो मैच से खेलने मानसिक तौर पर तैयार होते हैं।"
डीविलियर्स ने बताई विराट की सबसे खास बात
क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से कहलाए जाने वाले खिलाड़ी ने विराट के बारे में आगे बताया कि,
"विराट के बारे में दूसरी खास बात यह है कि वह काफी नरम स्वभाव के हैं। वह जब मैच नहीं खेल रहे होते हैं, तो एक बेहद सभ्य और सज्जन इंसान होते हैं, जो अपने अकेले अपने कमरे में रहना पसंद करते हैं। जाहिर तौर पर अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ तो रहते ही हैं। विराट का एक नरम स्वभाव भी हैं, जिसे बहुत सारे लोगों ने नहीं देखा है, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उनका वो रूप भी देखा है।"
इसके बाद डीविलियर्स ने विराट कोहली जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
"आज हम आपका जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। क्रिकेट में अपनी स्किल्स के बदौलत अपने दुनिया भर में हर किसी के लिए जो भी किया है, और खासतौर पर लोगों के प्रति आपके प्यार के लिए, मैं आपका धन्यवाद करता हूं। मेरा भाई बनने के लिए आपका धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक और ढेर सारा प्यार।”
Edited by Rahul
Be the first one to comment
GIF
Comment in moderation