टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट! IPL मैच के बाद किंग कोहली ने आलोचकों को दिया तगड़ा जवाब

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कल, छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया। आरसीबी की जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर रहे। विराट कोहली ने 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाये। अपनी इस पारी और आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है।

मैच खत्म होने के बाद भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने विराट कोहली के ताबड़तोड़ शॉट को लेकर सवाल किया और उनसे पूछा की, 'आमतौर पर आपकी कवर ड्राइव मैदान को छू कर जाती है लेकिन आज आपने आगे बढ़कर कवर्स के ऊपर से हवाई शॉट खेले। क्या ये आपकी बल्लेबाजी में ये शॉट जारी रहेंगे? इस सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि,

'आपको इस तरह के शॉट खेलने ही होगे क्योंकि विपक्षी टीम को मालूम है कि मैं कवर ड्राइव अच्छे से खेलता हूँ और रबाडा व अर्शदीप जैसे गेंदबाजी मुझे आसानी से यह शॉट खेलने नहीं देंगे। इसलिए आपको आगे बढ़कर ऐसे शॉट खेलने होंगे और हाँ मुझे मालूम है कि मेरा नाम विश्व भर में सिर्फ टी20 क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए जुड़ा हुआ है लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी यह फॉर्मेट खेल सकता हूँ

बता दें कि आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विराट कोहली की तस्वीर और नाम इस्तेमाल टूर्नामेंट को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा हैं। ऐसे में कई क्रिकेट जानकार जिसमें रवि शास्त्री, केविन पीटरसन का नाम शामिल वह उन्हें बस क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर बातचीत कर रहे हैं और उनके टी20 क्रिकेट खेलने के स्टाइल पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विराट कोहली के स्ट्राइक रेट और बल्लेबाजी स्थान पर भी सवाल उठते रहते है लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में पहले बल्ले से और फिर अपनी बातों से आलोचकों पर कटाक्ष कसते हुए तगड़ा जवाब दिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now