विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना पर हैरान कर देगा आपको पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का जवाब 

Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam

क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) की तुलना अक्सर की जाती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। ये दोनों विश्व क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज हैं, जो आधुनिक क्रिकेट के इस युग में आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं।

क्रिकेट जगत के दिग्गज भी विराट और बाबर की तुलना करते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना की है, और उनका मानना है कि इस रेस में बाबर आज़म आगे हैं।

मैथ्यू हेडन ने की विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना

वनक्रिकेट के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए हेडन ने कहा कि,

"बाबर आज़म एक चैंपियन हैं। वह बार-बार ऐसी चीजों से बाहर निकलते आए हैं, क्योंकि एक चैंपियन ऐसा ही करता है। जब आप विराट बनाम बाबर, दोनों को एक ही स्टेज में रखकर सांख्यिकीय तुलना के बारे में सोचते हैं, तो बाबर आजम वाकई में उस शूट-आउट का नेतृत्व कर रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि,

"तो वह (बाबर आज़म) पाकिस्तानी टीम लाइनअप में काफी महत्वपूर्ण हैं, और मुझे यकीन है कि वह आगामी मैचों में होने वाले शूट-आउट में ऐसा कर भी सकते हैं। बाबर सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि वह कप्तान है बल्कि वह प्रतिभा के मामले में उस बल्लेबाजी यूनिट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का मानना था कि बाबर आज़म भारत के खिलाफ जल्दी आउट होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। बाबर आज़म के लिए श्रीलंका का मैच भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा।

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने अपनी चतुराई भरी गेंद पर विकेटकीपर कुशल मेंडिस के साथ स्टंप-आउट करवा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment