पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तब विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होंगे। इस सीरीज से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा, जो 18 जून से साउथैम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगा। पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने भरोसा जताया कि विराट कोहली इस बार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।
पनेसर ने कहा, 'यह देखने में बहुत मजा आएगा। खेल के दो दिग्गज क्रिकेट के सबसे कड़े प्रारूप में एक-दूसरे के सामने होंगे। यह युद्ध काफी जोशीला होगा। मेरा मानना है कि कोहली के लिए आगामी सीरीज शानदार होगी और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।'
भले ही मोंटी पनेसर ने कहा था कि अगर बादल छाए रहे तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा। मगर कीवी टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल आसान नहीं रहने वाला है।
आईसीसी पांचवें दिन तक मैच जाते देखना चाहती है: पनेसर
पनेसर ने कहा, 'अगर बादल छाए रहे तो केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन साउथैम्प्टन का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। अगर मौसम ने चौथे या पांचवें दिन तक खेल बढ़ाया तो भारत के पास चैंपियनशिप जीतने का शानदार मौका है। मैं क्या देख रहा हूं कि, आईसीसी फाइनल मुकाबले को अंतिम दिन तक जाते हुए देखना पसंद करेगा। मुझे संदेह है कि हरा विकेट बनेगा।'
पनेसर ने हाल ही में शास्त्री को टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचाने का श्रेय दिया था। उन्होंने कहा था, 'वो रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने इस भारतीय टीम में आत्मविश्वास भरा है। एडिलेड में केवल 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में इस टीम ने जो हासिल किया है, वो चमत्कार है। भारतीय टीम ने सीरीज जीती जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने शेष सीरीज में हिस्सा नहीं लिया और टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल हुए।'