भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही उनके पोस्ट और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर से उनका एक पोस्ट क्रिकेट जगत में चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक तस्वीर साझा की है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में स्टीव स्मिथ नजर आ रहे थे जो टेस्ट जर्सी में हेलमेट पहने हुए बैटिंग के लिए तैयार दिख रहे थे। वहीं उनकी परछाई दीवार पर बन रही थीं। यह परछाई को ऐसे एडिट किया हुआ था कि यह एक गोट (बकरी) के आकार की लग रही थी।
खेल जगत में GOAT शब्द को 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए प्रयोग किया जाता है। इसी को लेकर सहवाग ने अपने इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम लिया और कहा कि स्टीव स्मिथ के साथ क्या सचिन तेंदुलकर हैं। अपने इस पोस्ट के माध्यम से वो सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कह रहे थे। सहवाग ने कैप्शन में लिखा-
स्टीव स्मिथ सचिन पाजी के साथ?
सहवाग द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि बिल्कुल यह सचिन ही हैं। सचिन किसी भी क्रिकेटर से बेहतर थे, हैं और रहेंगे। वहीं कुछ फैंस इसपर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों जैसे कोहली का भी नाम ले रहे हैं और उनका कहना है कि स्टीव की परछाई में विराट कोहली ही हैं। वहीं, कुछ फैंस कह रहे हैं कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली और स्मिथ आमने सामने होंगे ऐसे में इस समय के दो दिग्गज खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखना काफी मजेदार होगा।