Create

पूर्व स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज ने दी सलाह, WTC Final में ऐसा हो भारतीय टीम का बल्‍लेबाजी क्रम

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

वीवीएस लक्ष्‍मण ने आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर अपना अनुमान लगाया है। पूर्व स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को इसमें शामिल किया है।

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले स्‍टार स्‍पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वीवीएस लक्ष्‍मण, इयान बिशप और शेन बांड ने आगामी भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबले को लेकर अपने विचार प्रकट किए। यह पूछने पर कि भारतीय टीम का बल्‍लेबाजी क्रम क्‍या होना चाहिए तो वीवीएस लक्ष्‍मण ने इस पर अपना जवाब दिया।

लक्ष्‍मण ने कहा, 'मैं पांच बल्‍लेबाजों के साथा खेलना पसंद करूंगा। ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में मौका दूंगा। मुझे सातवें और आठवें नंबर के लिए क्रमश: जडेजा व अश्विन पर भरोसा है। जडेजा सक्षम बल्‍लेबाज से ज्‍यादा हैं, जो दबाव में मैच विजयी पारी खेल सकते हैं। इसलिए मैं सातवें नंबर पर जडेजा को मौका देना पसंद करूंगा।'

वीवीएस लक्ष्‍मण ने सभी भारतीय बल्‍लेबाजों को सलाह दी है कि उन्‍हें इंग्लिश पिचों पर उन्‍हें देर से गेंदों पर प्रहार करना चाहिए। लक्ष्‍मण ने भरोसा जताया कि भारत डब्‍ल्‍यूटीसी चैंपियनशिप खिताब जीतेगा।

भारत भाग्‍यशाली है कि मयंक अग्रवाल जैसा बल्‍लेबाज बेंच पर बैठा है: लक्ष्‍मण

रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्‍ट टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्‍की की है। हालांकि, उनके जोड़ीदार शुभमन गिल इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। अपने आखिरी तीन टेस्‍ट में गिल एक बार भी 15 से ज्‍यादा रन नहीं बना सके थे।

वीवीएस लक्ष्‍मण ने हालांकि युवा ओपनर को मयंक अग्रवाल पर तरजीह देने का समर्थन किया। लक्ष्‍मण ने कहा, 'शुभमन गिल शानदार प्रतिभा है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में उसने दिखाया कि दबाव में उसमें क्‍या करने की क्षमता है। इसलिए मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल को मौका मिले। इंट्रास्‍क्‍वाड मैच में उसने 80 से ज्‍यादा रन बनाए तो वो अच्‍छी लय में है। मैं रोहित शर्मा के साथ गिल को ओपनिंग करते हुए देखना पसंद करूंगा।'

वीवीएस लक्ष्‍मण ने आगे कहा, 'टीम इंडिया भाग्‍यशाली है कि मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं। मयंक ने टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया है। मगर इस समय मैं गिल और रोहित का समर्थन करूंगा।'

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल शुक्रवार से साउथैम्‍प्‍टन में शुरू होगा। यह देखना रोचक होगा कि शुभमन गिल को इतने बड़े मैच के लिए मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment