पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी को शानदार बताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पहले मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पहले मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में कई टीमों के पास बेहतरीन सलामी जोड़ी मौजूद है और उन्हीं में से एक पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम है। पंजाब के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के रूप में एक जबरदस्त जोड़ी मौजूद है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी इस जोड़ी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उनके मुताबिक यह जोड़ी इस सीजन सबसे खतरनाक साबित हो सकती है।

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के साथ कई सीजन से जुड़े हुए हैं और अपनी टीम के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वहीँ शिखर धवन पहली बार इस टीम का हिस्सा बने हैं। इस जोड़ी ने आरसीबी के खिलाफ अपने पहले मैच में 7.1 ओवर में 71 रन जोड़े थे और 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार किया था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर इस जोड़ी को लेकर बात करते हुए जाफर ने कहा,

धवन और अग्रवाल पीबीकेएस के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे बाएं-दाएं का कोनशन हैं और दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं। मयंक अपना आक्रामक खेल खेल सकते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि धवन शांत करने वाले हैं। धवन खुद आक्रामक हैं और यह शानदार साझेदारी है। आखिरी गेम में उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालाँकि साझेदारी बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन यह उनकी साझेदारी थी, जिसने लक्ष्य का पीछा करने के लिए प्लेटफॉर्म सेट किया था।

"यह अनिल कुंबले की रणनीति है - पंजाब किंग्स के आक्रामक माइंडसेट को लेकर वसीम जाफर की प्रतिक्रिया

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन के पहले तक बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले जाफर ने टीम के आक्रामक माइंडसेट का श्रेय हेड कोच अनिल कुंबले को दिया है। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि आक्रामक क्रिकेट खेलना अनिल कुंबले की रणनीति है। मैं पिछले साल टीम का हिस्सा था और वह उसी पर जोर दे रहे थे। वह आक्रामक क्रिकेट को प्रोत्साहित करते हैं और अब तक हमें यही देखने को मिला है। राजपक्षे आए और उसी अंदाज में खेले, और बाकी लोगो ने भी उसी तरह का खेल दिखाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment