Asia Cup 2023 : हार्दिक पांड्या ने वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज को किया बोल्ड, सामने आया वीडियो 

Photo Courtesy: cricketontnt X Snapshots
Photo Courtesy: Disney+hotstar X Snapshots

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप के सुपर 4 के तीसरे मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में भारत (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को जबरदस्त तरीके से बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

दरअसल, पाकिस्तानी टीम की पारी का 11वां ओवर हार्दिक पांड्या करने आये। अपने ओवर की चौथी गेंद पांड्या ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंकी जिसपर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ऑफ़ साइड की तरफ शॉट खेलने के लिए गए, लेकिन उन्होंने गेंद की लाइन को मिस किया। वहीं, गेंद में भी स्विंग देखने को मिला और गेंद बल्ले और पैड के गेप में से निकलते हुए विकेटों पर जाकर टकराई। बाबर महज 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पांड्या के साथ पूरी टीम ने इस बड़ी विकेट का जबरदस्त सेलिब्रेशन मनाया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर शुरुआत से ही अपने रंग में नजर नहीं आये। उन्होंने 10 रन बनाने के लिए 24 गेंदों का सामना किया जिसमें दो चौके शामिल रहे। पाकिस्तानी फैंस को अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, क्योंकि उनकी टीम 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले पाकिस्तान की टीम ने 11 ओवरों के बाद दो विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे।

विराट कोहली और केएल राहुल ने खेली शतकीय पारियां

भारत की ओर विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। किंग कोहली ने नाबाद 122 रन और स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली। इन पारियों की मदद से रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पूरे ओवर खेलने के बाद दो विकेटों के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications