SL vs BAN: श्रीलंकाई फील्डर बना सुपरमैन, हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को चौंकाया; Watch Video

महीश तीक्षणा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच (Photo Courtesy: X)
महीश तीक्षणा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच (Photo Courtesy: X)

Maheesh Theekshana Stunning Catch: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के 15वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) से हुआ। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में बांग्लादेश ने भले ही जीत दर्ज की हो लेकिन श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी महीश तीक्षणा ने मैच के अहम मोड़ पर अविश्वसनीय कैच पकड़ सबको हैरान कर दिया। दरअसल, मैच के 17वें ओवर में महीश तीक्षणा ने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का हैरतअंगेज कैच पकड़ा। तीक्षणा का कैच देख मैदान में उपस्थित हर कोई दंग रह गया।

तीक्षणा ने शाकिब का कैच पकड़ हर किसी को किया हैरान

महीश तीक्षणा ने यह शानदार कैच बांग्लादेशी पारी के 17वें ओवर में पकड़ा। श्रीलंका के लिए यह ओवर मथिसा पाथिराना कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब ने थर्ड मैन पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए और गेंद हवा में चली गई। शाकिब ने जब यह शॉट खेला तो एक समय ऐसा लगा कि थर्ड मैन पर खड़े महीश तीक्षणा के पहुंचने के पहले गेंद जमीन पर गिर जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और तीक्षणा ने अंत तक गेंद पर नजर बनाए रखी और अंतिम समय पर आगे की तरफ शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को अपने कब्जे में लेकर शानदार कैच अपने नाम किया।

तीक्षणा ने अपने कैच से स्टेडियम में मौजूद हर किसी को दंग कर दिया। शाकिब अल हसन को इस अंदाज में आउट कर श्रीलंकाई टीम को वापसी करने का मौका मिला। श्रीलंका ने मुकाबले में शाकिब अल हसन को महज 8 रन पर पवेलियन भेज दिया।

शाकिब के विकेट के बाद ऐसा लगा कि श्रीलंकाई टीम मैच में वापसी कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमुदुल्लाह अंत तक मैदान पर टिके रहे और बांग्लादेश को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

मुकाबले की बात करें तो मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124/9 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 125/8 रन बनाकर हासिर कर लिया। बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदोय ने 20 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 40 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now