"टी20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं", रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Pakistan v India - Twenty20 Championship Final
Pakistan v India - Twenty20 Championship Final

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ़िलहाल आईपीएल (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के लिए शिरकत कर रहें हैं। रोहित शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए स्पेशल पोस्ट अपलोड किया। उन्होंने अगले महीने से शुरू हो रहे इस बड़े टी20 टूर्नामेंट को जीतने की चाह जताई है और एक लम्बा कैप्शन लिखते हुए कहा कि, 'टी20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं, चलो इंडिया इसे अपना बनाते है।'

आईपीएल के पिछले दो ख़िताब अपनी कप्तानी में जितवा चुके रोहित शर्मा के लिए आगामी टी20 विश्व कप काफी अहम होने वाला है। उन्होंने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर साल 2007 में जीते टी20 विश्व कप का फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, '24 सितम्बर 2007 जोहान्सबर्ग में करोड़ो भारतीय का सपना पूरा हुआ था। कौन उस समय सोच सकता था कि एक बिना अनुभव की युवा टीम इतिहास रच सकती है। अब 14 साल बाद हम काफी दूर निकल आये हैं और इस दौरान हमने काफी इतिहास रचे भी हैं, तो हमें कई बार मात भी खानी पड़ी। हमने मुश्किलें भी देखी लेकिन हमने कभी अपना हौसला नहीं खोया क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी और हमने अपना सब कुछ न्योछावर किया।

रोहित शर्मा ने इस सन्दर्भ में आगे लिखा कि, 'इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हम सब फिर से इतिहास रचने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं। चलो इंडिया इसे अपना बनाते है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को जीतने का सपना संजोया है, जिसे वो हर हाल में पूरा करना चाहते है।

इसलिए उन्होंने यह हौसला भरा इन्स्टाग्राम पोस्ट किया 19 वर्षीय रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। उसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भी वह चैंपियन टीम का हिस्सा रहें। लेकिन उसके बाद उन्होंने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना किया है जिसमें सबसे बड़ा झटका उन्हें वर्ल्ड कप 2019 लगा। जब टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 5 शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now