रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार के बाद टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिच जिस तरह की थी और उनकी शुरुआत जिस तरह से हुई थी, उसे देखते हुए इस पिच पर 200 रन बनाना जरुरी था।
आईपीएल 2024 में शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में कोहली और फाफ डू प्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बावजूद आरसीबी 200 का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई।
हमें बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिल गया था - एंडी फ्लावर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरसीबी के हेड कोच ने माना कि उनकी टीम ने कम रन बनाए थे। उन्होंने कहा था,
हमने थोड़े कम रन बनाए। जिस तरह की शुरुआत हमें मिल गई थी। हम शायद 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना चुके थे। इस तरह की पिच पर इतनी बेहतरीन शुरुआत मिलने के बाद हमें 200 रन बनाना चाहिए था। हमने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की थी। रीस टोप्ली और यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में जिस तरह से रन बने, उसकी वजह से मोमेंटम हमारे हाथ से चला गया।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम अभी तक 5 में से 4 मैच हार चुकी है। उन्होंने सिर्फ एक ही मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था। इसी वजह से टीम के प्लेऑफ की राह भी मुश्किल होती जा रही है।