जोफ्रा आर्चेर ने लम्बे अरसे बाद इंग्लैंड टीम के साथ किया अभ्यास

जोफ्रा आर्चर बारबाडोस में प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए
जोफ्रा आर्चर बारबाडोस में प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 23 जनवरी से होने वाली है। इयोन मॉर्गन की अगुआई में कई नए खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए मौका दिया गया है और सभी खिलाड़ी सीरीज से पहले अभ्यास में जुट गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने भी एक साल में पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास किया और बारबाडोस में प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। हालांकि उन्होंने इस अभ्यास के दौरान गेंदबाजी नहीं की लेकिन टी20 सीरीज से पहले वह इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े हैं।

पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की थी कि, 'जोफ्रा आर्चर को उनकी दाहिनी कोहनी पर एक फ्रैक्चर की चोट के कारण पूरे साल के लिए बाहर होना पड़ा। आर्चर काफी समय से अपनी दाहिनी कोहनी से जूझ रहे हैं और 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे और इस साल की शुरुआत में भारत दौरे के दौरान बाहर होने के अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप और एशेज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था।

आर्चर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए एक्शन में लौटे लेकिन दूसरी पारी के दौरान ही उनकी चोट वापस देखी गई और उन्हें रिकवरी के लिए बाहर होना पड़ा। उन्होंने केंट के खिलाफ उस गेम के अंतिम दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर हर प्रारूप में एक बड़ा नाम हैं और उनके नहीं होने से टीम को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज टेस्ट सीरीज में बड़ा नुकसान हुआ था। जोफ्रा आर्चर इस साल के मध्य तक अपनी चोट से रिकवर हो जायेंगे और उम्मीद के मुताबिक इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ पायेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now