भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच के इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL) को लेकर हर दिन एक से बढ़कर एक बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अपडेट्स की इन्हीं खबरों के बीच बड़ी जानकारी यह भी आ रही है कि गुजरात टाइटंस के स्टार आलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में फिर से वापस जा सकते हैं। इसी खबर पर भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।आर अश्विन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या की खबरों को लेकर कहा कि ‘अगर हार्दिक पांड्या को लेकर जो खबर चल रही है वह सच है तो यह मुंबई इंडियंस के लिए स्वर्ण पदक जीतने जैसा है। मैंने जो कुछ भी पढ़ा है उसके अनुसार यह डील कैश में होगी। कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसे मुंबई दे रही है। मुंबई इंडियंस ने कभी भी ट्रेड पर खिलाड़ी नहीं दिए हैं। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कभी हुआ है। लेकिन अगर हार्दिक वापस मुंबई में जाता है तो यह देखना होगा कि उनकी प्लेइंग 11 कैसी होगी।’ View this post on Instagram Instagram Postआर अश्विन ने आगे खुद को और अन्य कप्तानों की भी चर्चा की जो इससे पहले आईपीएल में ट्रेड हो चुके हैं। इसकी चर्चा करते हुए आर अश्विन ने कहा कि ‘यहां पर एक बड़ा अंतर यह है कि हार्दिक एक आईपीएल विजेता कप्तान है ऐसे में उनके जाने से गुजरात टाइटंस के संतुलन में काफी असर पड़ेगा।’आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई में ट्रेड किए जाने की खबर लगातार चल रही है। ऐसे में अगर यह खबर सच होती है तो इससे मुंबई इंडियंस को आने वाले सीजन में काफी फायदा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया में चल रही खबरें सच होती है या यह बस अफवाह ही बनकर रह जाती है।