ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में अपनी राय दी है। ली का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रह सकता है। ली ने बताया कि इंग्लैंड की स्थितियां कीवी टीम को घरेलू पिच के समान लगेंगी। ध्यान दिला दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पिछले कुछ सप्ताह में चर्चा का विषय बना हुआ है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में होने वाले फाइनल को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पंडित अपने विचार प्रकट कर चुके हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अभ्यास का पर्याप्त मौका मिल गया है जबकि विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड में कम मैच के बावजूद फाइनल के लिए तैयार है।
ब्रेट ली ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल के लिए उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है। ली ने कहा, 'मैं न्यूजीलैंड के अनुभव के साथ कड़ा सोच रहा हूं क्योंकि वो ऐसी परिस्थिति में गेंदबाजी कर रहे हैं, जो उनके घर के समान है। गेंद स्विंग होगी। विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी। इसलिए मुझे लगता है कि इस तथ्य के आधार पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा।'
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का समर्थन करने के बावजूद ब्रेट ली का मानना है कि दोनों टीमों के बल्लेबाज स्विंग गेंदों के खतरे से अच्छी तरह निपटेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला बहुत करीबी होगा।
ली ने कहा, 'एक विजेता बताना मुश्किल है। आपको देखना होगा कि कौन सा गेंदबाज इस पिच पर कमाल बिखेरेगा। जब आप भारतीय टेस्ट टीम की बात करते हैं तो उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। कीवी टीम भी प्रतिभावान खिलाड़ियों से सजी हुई है। मेरे ख्याल से दोनों टीमें इस मामले में एक-दूसरे के समान है।'
ब्रेट ली ने मैच में बल्लेबाजी पहलु पर काफी जोर दिया, लेकिन साथ ही उनका मानना है कि फाइनल का फैसला गेंदबाज तय करेंगे। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से दोनों ही टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो स्विंग के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। मगर मेरे ख्याल से यह मुकाबला गेंदबाजों के बीच का होगा। जो टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी, वो टेस्ट मैच फाइनल जीतेगी।'
विलियमसन बनाम कोहली पर ब्रेट ली का विचार
44 साल के ब्रेट ली ने दोनों कप्तानों की शैली के बारे में बातचीत की। केन विलियमसन और विराट कोहली की कप्तानी शैली अलग-अलग है, जिसने फैंस को पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए बाध्य किया। ब्रेट ली ने माना कि विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी अलग है।
उन्होंने कहा, 'हां दोनों अलग हैं। केन विलियमसन बिना बोर हुए काफी पुराने विचार वाले लगते हैं। उनका क्रिकेट दिमाग शानदार है। मैंने हाल ही में केन के साथ कुछ वक्त बिताया था और उनके साथ मुझे मजा आया। मेरे ख्याल से उनका क्रिकेट में दिमाग शानदार है। मैं उनके शांत रहने के स्तर का काफी सम्मान करता हूं।'
ली ने महसूस किया कि विलियमसन की कप्तानी के बारे में एक आम गलतफहमी है। उन्होंने कहा, 'और इसलिए मैं कहता हूं कि विलियमसन उबाऊ कप्तान नहीं है। वह पुराने ख्यालों वाले कप्तान जरूर हैं, लेकिन जरूरत के हिसाब से आक्रमण करते हैं। जब उन्हें महसूस होता है कि सही समय है तभी आक्रामक होते हैं। क्योंकि वह धैर्यवान है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए काम करता है। आप कोहली को देखिए, वो काफी आक्रामक कप्तान है।'