आकाश चोपड़ा का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस समय दोनों टीमें बराबरी पर हैं और बहुत जल्द भारतीय टीम मैच में पकड़ बना सकती है। भारत की पहली पारी 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 101/2 का स्कोर बना लिया था। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण लंच तक शुरू नहीं हो सका। मौसम ऐसे संकेत दे रहा है कि चौथे दिन का खेल बारिश में धुल सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने ध्यान दिलाया कि मुकाबला चाकू की नोक पर है भले ही स्कोरबोर्ड इशारा कर रहा हो कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मेरे विचार में, यह मुकाबला इस समय बराबरी का है जल्द ही भारत के पक्ष में चीजें आ सकती हैं। मैं अब भी कह रहा हूं कि न्यूजीलैंड आगे नहीं है, भले ही स्कोरबोर्ड दिखाए कि वह भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है और उसके 8 विकेट बचे हैं।'
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कारण बताया कि न्यूजीलैंड को 100 रन की बढ़त जरूरी है क्योकि उसे आखिरी में बल्लेबाजी भी करना है।
चोपड़ा ने कहा, 'यहां से उनको आगे बढ़ना है और 116 रन बनाने हैं। अगर वो 150 रन बनाते हैं तो आगे नहीं होंगे। आप उन्हें अगले 150 रन में ऑलआउट कर सकते हैं। भारत 146/3 से 217 रन पर ऑलआउट हुआ था।'
एक बार खेल शुरू होगा तो स्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए सहायक होंगी। भारत ऐसे में शुरूआत में विकेट निकाल सकता है।
न्यूजीलैंड की तुलना में भारतीय बल्लेबाज बेहद मजबूत: चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास बल्लेबाजी में भले ही गहराई हो, लेकिन भारत की तुलना में उसके पास गुणी बल्लेबाज नहीं हैं।
चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप खिलाड़ियों की तुलना करें, तो भारतीय बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की तुलना में काफी बेहतर है। न्यूजीलैंड के पास संख्या है, लेकिन गुण महत्वपूर्ण है।'