आईसीसी ने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, चेतेश्‍वर पुजारा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और नील वैगनर ने अपने सर्वकालिक पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।सचिन तेंदुलकर सबसे लोकप्रिय चयन रहे, जिन्‍हें अश्विन, पुजारा, इशांत और वॉटलिंग ने अपना सर्वकालिक पसंदीदा बल्‍लेबाज करार दिया। आप यहां क्लिप देख सकते हैं।Adam Gilchrist, Allan Donald, Sachin, Sachin and Sachin 😅The @BLACKCAPS and @BCCI stars reveal their favourite Test players.#WTC21 #INDvNZ pic.twitter.com/hwZVezfbMf— ICC (@ICC) June 20, 2021ऑफ स्पिनर होने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के कारण क्रिकेट खेलना शुरू किया।आईसीसी द्वारा शेयर की गई क्लिप में अश्विन ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर मेरे क्रिकेट खेलने के कारणों में से एक हैं। मैंने सबसे पहला टेस्‍ट मैच जो लाइव देखा था, वहां सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया था। यह मुकाबला चेन्‍नई में खेला गया था।'भारत ने फाइनल में दोनों स्पिनर्स को शामिल कियाभारतीय टीम ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। टीम इंडिया ने दोनों स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को शामिल किया था। इस फैसले पर कुछ लोगों ने आपत्ति उठाई थी क्‍योंकि साउथैम्‍प्‍टन का मौसम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आ रहा है।ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग‍ स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि न्‍यूजीलैंड ने स्पिनर को नहीं खिलाकर बड़ी गलती की है। वॉर्न ने कहा कि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, तब स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पूर्व लेग स्पिनर ने साथ की कहा कि अगर भारत ने पहली पारी में 275-300 का स्‍कोर बनाया तो वह ड्राइविंग सीट पर होगी।That's about it from Day 2⃣ of the #WTC21 Final in Southampton! The day's play is called off due to bad light. #TeamIndia will resume Day 3⃣, with @imVkohli & @ajinkyarahane88 starting the proceedings.See you tomorrow, folks! 👋Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/C51Leqm8mt— BCCI (@BCCI) June 19, 2021जहां न्‍यूजीलैंड के पास दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है तो रविचंद्रन अश्विन को उनके फुटमार्क का फायदा मिल सकता है।भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 146/3 का स्‍कोर बना लिया था। यह देखना होगा कि जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने आएगी तब स्पिनर्स क्‍या धमाल करेंगे।