WTC 2023 : फाइनल में जडेजा-अश्विन दोनों का खेलना चाहिए या नहीं, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दी अपनी राय

India v Australia - 2nd Test: Day 1
Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prashad) का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (WTC Final) के फाइनल में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दोनों स्पिनर्स को खिलाने वाला भारत दांव उल्टा जरूर पड़ा था, लेकिन फिर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) फाइनल में दोनों स्पिनर्स को खिलाने की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

दो स्पिनर्स या चार सीमर्स पर पूर्व चयनकर्ता ने दी अपनी राय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन, दोनों स्पिनर्स को खिलाना चाहिए या नहीं, यह एक बहुत मुश्किल पहेली है, जिसके लिए सभी क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि,

"जडेजा पिछले कुछ वक्त से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए वह वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। दोनों (जडेजा-अश्विन) की क्षमताओं को देखते हुए, उन्हें अनदेखा करना मुश्किल है और इसका फैसला लेना काफी कठिन होगा। 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन किसी भी पिच पर गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में यह एक बेहद मुश्किल निर्णय होगा।"

इसके अलावा पूर्व चयनकर्ता ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल की बात करते हुए बताया कि,

"हम दिमाग में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों की योजना बनाकर गए थे, लेकिन बाद में बारिश हुई, हमें अपनी योजना बदलनी चाहिए थी, लेकिन हम उसी प्लेइंग इलेवन पर टिके रहे। लेकिन वो पुरानी बात है। यह सब ओवल की स्ठितियों पर निर्भर करेगा। पिच और स्थिति ही इस फिल्म की असली कहानी है। हम नहीं जानते कि वे पांच दिनों में कैसे होंगे, इसलिए हमें अपने दिमाग को पहले से तय नहीं करना चाहिए, परिस्थितियों को समझना चाहिए और फिर जो आपका दिमाग कहे, उसके साथ जाना चाहिए।"

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला गया था। उस मैच में अश्विन-जडेजा ने मिलकर सिर्फ 5 विकेट लिए थे, जबकि बाकी सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। वहीं, न्यूज़ीलैंड ने एक भी स्पिनर को नहीं खिलाया था लिहाजा, सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने मिलकर चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul