भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है। भारतीय टीम के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा और उसके बाद से ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि क्या रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को न खिलाना सही फैसला था या नहीं। ऐसे में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि, आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न देखकर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। उनके मुताबिक परिस्थितियों को देखते हुए अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को खिलाना मुश्किल था।
अश्विन को टीम में न देखकर हैरान नहीं हुए हरभजन सिंह
7 जून को इंग्लैंड के ओवल में डब्लूटीसी फाइनल शुरू होने के बाद कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि,
"मैं इन स्थितियों को देखकर बिल्कुल हैरान नहीं हूं। या तो आप आर अश्विन को खिलाओ या रवींद्र जडेजा को। दुर्भाग्य से, आर अश्विन इस टीम में नहीं खेल पाए। शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और टॉप पांच और छह खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं।"
इसके अलावा हरभजन सिंह ने इशान किशन और केएस भरत के बारे में भी बात की और भारतीय प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाजों को देखकर भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि,
"हम इशान किशन के बारे में सोच रहे थे, कि शायद उन्हें केएस भरत की जगह मौका मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है।"
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उन्होंने ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को रखा है। इनके अलावा उनके पास कैमरन ग्रीन के रूप में एक ऑलराउंडर भी मौजूद है, जो तेज गेंदबाजी कर सकता है। इस टीम में नाथन लियौन के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर है, लेकिन मार्नस लाबुसेन, स्टीव स्मिथ, और ट्रविस हेड के रूप में कुछ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं।
बहरहाल, मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए, लेकिन दूसरे दिन का पहला सत्र खत्म होने पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 422 रनों गिरा दिए।