WTC FINAL: रविन्द्र जडेजा मतलब ‘जादू’, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुआ भारतीय ऑलराउंडर का फैन

India v Australia - 2nd Test: Day 2
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से फाइनल मुकाबला शुरू होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस खिताबी भिड़ंत के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। 7 जून से होने वाले इस फाइनल मुकाबले एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस को अपना दीवाना बनाएंगे। वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) रवींद्र जडेजा को जादू बता रहे हैं।

खिताबी भिड़ंत से पहले जडेजा का फैन हुआ यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले इंटरनेशलन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंस से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रवींद्र जडेजा को एक शब्द में एक्सप्लेन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने उन्हें जादू कहा। आईसीसी द्वारा इस वीडियो में रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए भी नजर आए। वहीं बॉलिंग के अलावा इस वीडियो में जडेजा की बैटिंग उनकी दमदार फील्डिंग और उनके तलवारी सेलिब्रेशन को भी दिखाया गया है।

आपको बता दें कि भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। खासतौर पर फाइनल मुकाबले में जडेजा की बैटिंग को कोई नहीं भुल सकता है।

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात के खिलाफ आखिरी 2 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। वहीं स्ट्राइक पर मौजूद जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 1 छक्का और 1 चौका जड़ अपनी टीम सीएसके को शानदार जीत दिलाई। जडेजा अपने कमाल की फॉर्म को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेंगे। जडेजा का कमाल अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बरकरार रहा तो भारतीय टीम यह खिताब अपने नाम कर सकती है।

Quick Links