लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी और दिन के अंत में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने शतक से 5 रन दूर थे और उन्होंने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत के खिलाफ एक और शतक जड़ दिया।
स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना काफी रास आता है और उन्होंने एक बार फिर अपनी पसंदीदा विरोधी टीमों में एक के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुँचाने का काम कर रहे।
स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर विशाल साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक ले गए। उनके और हेड (163) के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई, जो दूसरे दिन टूटी।
स्टीव स्मिथ ने की भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रुट की बराबरी
भारत के खिलाफ शतक पूरा करते ही स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रुट के एक खास टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था। रुट भारत के खिलाफ 9 शतक जड़ चुके हैं और वह भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अब स्मिथ भी उनके बराबर पहुँच चुके हैं। रुट ने टीम इंडिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 9 शतक बनाये हैं, जबकि स्मिथ ने 19 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया।
हालाँकि रनों की बात की जाए तो जो रुट ने स्टीव स्मिथ की तुलना में कहीं अधिक रन बनाये हैं। रुट के नाम 45 पारियों में 63.15 की औसत से 2526 रन दर्ज हैं। वहीं, स्मिथ के 36 पारियों में 2000 से अधिक रन हो गए हैं।