भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) की पहली पारी में फ्लॉप रहे। विराट कोहली का बड़ा विकेट गिरने के बाद ऋषभ पन्त बल्लेबाजी करने आये। पन्त ने खाता खोलने के लिए 20 गेंदों का इंतज़ार किया लेकिन उसके बाद काइल जेमिसन (Kyle Jemieson) की गेंद पर ड्राइव करने के चक्कर में स्लिप में कैच दे बैठे। ऋषभ पन्त का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई।
ऋषभ पन्त पिछले 6 महीनों से बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन इस बड़े मुकाबले की पहली पारी में वो अपनी बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा सके। ऋषभ पन्त के आउट होने के बाद उनकी आलोचना सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है। क्योंकि विराट कोहली का बड़ा विकेट गिरने के बाद उन्होंने धैर्य नहीं दिखाया और जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। ऋषभ पन्त के ख़राब शॉट को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने उनके प्रति गुस्सा दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें - ''चेतेश्वर पुजारा की तकनीक के कारण दूसरे बल्लेबाज आउट हो सकते हैं''
ऋषभ पंत के खराब तरीके से आउट होने के बाद भड़के फैंस, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाए:
(ऋषभ पन्त मौजूदा समय में सबसे ज्यादा Overhyped खिलाड़ी हैं)
(विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ऋषभ पन्त का रिएक्शन)
(स्पाइडर मैन आया और स्पाइडर मैन गया)
(मैच का सबसे ख़राब शॉट खेलने का अवार्ड ऋषभ पन्त को जाना चाहिए स्पिनर नहीं तो बल्लेबाजी नहीं)
ऋषभ पन्त ने 22 गेंदों पर 4 रन बनायें उधर ऋद्धिमान साहा का रिएक्शन यह होगा)
(पहले विराट कोहली आउट हुए फिर ऋषभ पन्त तो कोहली पन्त से ऐसे मेरे पीछे पीछे नहीं आने का)
(इन ओवरकास्ट कंडीशन में धैर्य रखना सबसे जरुरी होता है लेकिन ऋषभ पन्त ऐसा बिलकुल नहीं सोचते)
(ऋषभ पन्त ने फिर से जल्द बाजी कर दी)
(ऋषभ पन्त बस ऋषभ पन्त जैसा कार्य कर रहे हैं)
यह भी पढ़ें - ''मैं बचपन में छक्के ज्यादा मारता था, इसलिए मेरे आइडल युवराज सिंह हैं''