भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहली पारी में बुरी तरफ फ्लॉप साबित हुए। कोहली सिर्फ 14 रन बना पाए और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने उन्हें अपना शिकार बनाया। कोहली अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आउट होने के कुछ समय बाद कोहली साथी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम में मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए, इसकी वजह से फैंस उनसे काफी नाराज दिखाई दिए और वह सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इस बीच विराट कोहली ने 9 जून को ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर लगाया है जिसपर लिखा है,
दूसरों की राय के बंधनगृह से खुद को मुक्त करने के लिए आपको नापसंद किए जाने की क्षमता विकसित करनी चाहिए।
भारतीय पारी के 19वें में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया। स्टार्क ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पटकी हुई डाली जिसे काफी उछाल मिला और कोहली जब तक उसे समझ पाते गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने गेंद को लपकने में कोई भी गलती नहीं की। कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय फैंस शांत हो गए।
विराट कोहली बैकफुट पर रहकर स्टार्क की गेंद पर आउट होने से बच सकते थे - सुनील गावस्कर
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क की जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए उसे कुछ लोगों ने अनप्लेबल करार दिया है। हालाँकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि यह गेंद मुश्किल जरूर थी लेकिन अगर कोहली बैकफुट पर खड़े रहकर उसे खेलते तो वह निश्चित तौर पर आउट होने से बच जाते।
स्टारस्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कोहली नेचुरली इस बॉल को खेलने के लिए फ्रंट फुट पर आ गए। इसके बाद इस उछलती गेंद से बल्ला या दस्ताने हटाने का समय ही उन्हें नहीं मिला। यह एक मुश्किल गेंद जरूर थी लेकिन क्योंकि वह फ्रंटफुट पर खुद को कमिट कर चुके थे और इस वजह से वह आखिरी वक्त पर अपना बल्ला नहीं हटा पाए। अगर वह बैकफुट पर होते तो शायद ऐसा कर लेते।'